Table of Contents Baashinda Song Lyrics In Hindi |
तुझ तक चली मेरी रास्तें
एक ठीक तू ही लगे मेरे वास्ते
आजा मिलके मिटा दे सारे फ़ासले, साजना
ये रंग तेरा मुझपे यूँ चढ़ गया
मानो इशक़े जादू कोई कर गया
दीदार हुआ तो दिल भर गया, साजना
खबर फैला दो,
मोहल्लो में और महलो में
एक सरफिरा सा आशिक़
फिर फरार हो गया
कैसे रहता वो
बेवजह उन्ही दिनचारियों में
जब नैन उससे इस कदर
हद पार हो गया
हासिल हुआ, मकसद जो था
हर एक गुनाह माफ़ हुआ
सुक्र खुदा का आख़िर में यारा
आशिक़ के साथ इंसाफ़ हुआ
बाशिंदा हुआ दिल तेरी गलियों का
फिर जिंदा हुआ दिल, शुक्रिया, शुक्रिया
बाशिंदा हुआ दिल तेरी गलियों का
फिर जिंदा हुआ दिल, शुक्रिया, शुक्रिया
ज़िक्र करवा दो
महफ़िलो में और संगीतो में
दिल बहलाने वाले के दिल पे वार हो गया
यूँ ही पहुँचा वो
बहता तेरी इन नदियों में
फिर बाहों में महबूब के
इज़हार हो गया
हासिल हुआ, मकसद जो था
हर एक गुनाह माफ़ हुआ
सुक्र खुदा का आख़िर में यारा
आशिक़ के साथ इंसाफ़ हुआ
बाशिंदा हुआ दिल तेरी गलियों का
फिर जिंदा हुआ दिल, शुक्रिया, शुक्रिया
बाशिंदा हुआ दिल तेरी गलियों का
फिर जिंदा हुआ दिल, शुक्रिया, शुक्रिया
तुझ तक चली मेरी रास्तें
एक ठीक तू ही लगे मेरे वास्ते
आजा मिलके मिटा दे सारे फ़ासले, साजना
ये रंग तेरा मुझपे यूँ चढ़ गया
मानो इशक़े जादू कोई कर गया
दीदार हुआ तो दिल भर गया, साजना
Track Info* |
Song Name – | Baashinda |
Singer – | Arko, Ankit Tiwari & Ragini Tandon |
Lyrics – | Arko |
Music – | Arko |
Release Date – | 14 Dec, 2019 |