Hacked (2020) Movie All Songs Lyrics

तू जो मिली

तू जो मिली Song Lyrics

मैं गर्मियों का दिन कोई
तेरे लिए हर पल जालून
तू सर्दियों की शाम है
पाऊं तुझे तो मैं ढलूं

हूँ जख्म-जख्म मैं
और मरहमो सी तू
दे दे मुझे तू सुकून

तू जो मिली,
सहारा सा मुझको मिला
डूबा था मैं,
किनारा सा मुझको मिला

तू जो मिली,
सहारा सा मुझको मिला
डूबा था मैं,
किनारा सा मुझको मिला

मुझको मिला
मुझको मिला

बिन तेरे मैं ज़िंदगी के
आईने में कितना था अधूरा
खुद को तुझ से जोड़ के
जो मैने देखा तो लगा हूँ पूरा

मैं था जो भी, ना था वो भी
अब हूँ जो भी सुक्रिया है तेरा
पत्थरो में ये खुदा सा
ढूँढने का नज़रिया है तेरा

ना शाकस मैं, ना शक्सियत
बरसों से हूँ बेनाम सा
बंज़ारो से फिरता हूँ मैं
बन जा ना तू घर का पता

हूँ दर्द दर्द मैं
और है दवा सी तू
देदे मुझे तू सुकून

तू जो मिली,
सहारा सा मुझको मिला
डूबा था मैं,
किनारा सा मुझको मिला

तू जो मिली,
सहारा सा मुझको मिला
डूबा था मैं,
किनारा सा मुझको मिला

 

 

Track Info*

Track NameTu Jo Mili
Singer –
Lyrics –Shakeel Azmi
Music –Jeet Gannguli
Movie –Hacked
Song Label –Zee Music Company
Release Date –13 Jan, 2020