ओ रे पिता Lyrics – Shloka | YOKI

ओ रे पिता Lyrics

ओ रे पिता मैं तोसे बना हूं, बांह पकड़ तोरे साथ बढ़ा हूं
चाह रही तोरे सब गम ले लूं, सारी खुशी तोरे चरण संजो दूं
ओरे पिता सब तोपे लुटा दूं | आन मोरे तोरी शान बढ़ा दूं

ये गीत पेश उनको श्लोके की दुनिया जिनमें समाई
जिनकी वजह से अस्तित्व वो प्रेम श्लोक की कमाई
खुद हृदय काट के बिछा दिए मेरी हर इच्छाओं के पीछे
मेरी लेखनी की औकात नहीं की लिख दूं उनकी खुदाई
तेरी गोद में खुला मेरा प्रथम नयन
तेरी उंगली थाम चला प्रथम कदम
तुझसे ही सीखा हूं वर्ण पहला
तेरे हाथ से पकड़ा प्रथम कलम
एक हसरत थी किस्मत से सहमत हों सपनों से
तेरी भी इज्जत हो शौहरत हो परवत हो गर्वों के
पर इस्तेमाल करा अपनो ने
इंतकाल लगा सपनों के
इश्तेहार छपा कर्मों के
इंतजार लगे वर्षों से
इख्तियार करा कर्जों के
साथ मेरे तेरा काफी था हां
पास मेरे कोई साथी था ना
हाथ जोड़े नैनों में ग्लानि
आज पेश मेरा माफीनामा
दूर हुआ तब हुआ एहसास की अपने कौन पराये थे
क्यूं भटके अपनों को खोजे जब बाप पीठ पे खड़ा है बे?

ओ रे पिता मैं तोसे बना हूं, बांह पकड़ तोरे साथ बढ़ा हूं
चाह रही तोरे सब गम ले लूं, सारी खुशी तोरे चरण संजो दूं
ओरे पिता सब तोपे लुटा दूं | आन मोरे तोरी शान बढ़ा दूं

था जानता आपकी रज़ा
था कोशिश भी कर रहा
अब समझें थोड़ा आप भी
मेरा जीवन मेरी कला
हुए सारे वारदात मेरे साथ
सपनों का कायनात बन गया अजाब
रोया जार जार मैं कितनी रात रात
कितने लहु जले तोरी बात काट
अनबन है थोड़ी जानता हूं
अभी ख़ाक राह में छानता हूं
कुछ भावनाएं आहत की तो
मैं गलती मेरी मानता हूं
हैं जो दायरे ना भाय रे काहे रे है ये दूरी
ये खाये रे हाय रे छाये रे कैसी मजबुरी
थी गलती यही मैंने स्वप्न चुना ना बात के आप की लाज रखी
पर क्या सपनों को जन्म देके सपनों को ही मारना पाप नहीं
कंही ना रुका स्वप्न दोपहिया ना धीमा हुआ किसी घर्षण से
अब तो पिताजी थोड़ा मुस्कुराओ तोरा लाल आये दूरदर्शन पे
छवि आपकी है बस मुझमें श्लोक आपका दर्पण है
अबतो पिताजी थोड़ा मुस्कुराओ तोरा लाल आये दूरदर्शन पे

ओ रे पिता मैं तोसे बना हूं, बांह पकड़ तोरे साथ बढ़ा हूं
चाह रही तोरे सब गम ले लूं, सारी खुशी तोरे चरण संजो दूं
ओरे पिता सब तोपे लुटा दूं | आन मोरे तोरी शान बढ़ा दूं

काशी घूमा काबा घूमा ना मिलिया जगतार
लाख ठोकरें खा के जाना तू ही है संसार

Track Info

  • Track Name – O Re Pita Lyrics
  • Artist – Shloka
  • Lyrics – Shloka
  • Music – YOKI
  • Video By – Parkhi Production
  • Release Date – 2 Feb, 2020

Music Video

Heyyyyyy

Lyrics for Everyone!

  • Found the perfect lyrics? Share them with those who’ll appreciate them! Music is for everyone, and sharing is caring.

Help Us Improve!

  • Your feedback is invaluable! Share your thoughts and ideas so we can keep making SnoopLyrics the best place for lyrics lovers.

Recently Released

0 0 votes
Lyrics Rating
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Weekly Popular

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x