Home 2022
Archives
Abhi farmaan aaya hai wahan se (अभी फ़रमान आया है वहाँ से) ~ Jaun...
Abhi farmaan aaya hai wahan seAbhi farmaan aaya hai wahan seKi hat jaun main apne darmiyan seYahan jo hai tanaffus hi mein ghum haiParinde...
न जी भर के देखा न कुछ बात की – Bashir Badr
न जी भर के देखा न कुछ बात की
न जी भर के देखा न कुछ बात की
बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात कीउजालों की परियाँ नहाने...
मेरी नज़र में ख़ाक तेरे आइने पे गर्द है – Bashir Badr
मेरी नज़र में ख़ाक तेरे आइने पे गर्द है
मेरी नज़र में ख़ाक तेरे आइने पे गर्द है
ये चाँद कितना ज़र्द है ये रात कितनी...
पहला सा वो ज़ोर नहीं है मेरे दुख की सदाओं में – Bashir Badr
पहला सा वो ज़ोर नहीं है मेरे दुख की सदाओं में
पहला सा वो ज़ोर नहीं है मेरे दुख की सदाओं में
शायद पानी नहीं रहा...
बे-तहाशा सी ला-उबाली हँसी – Bashir Badr
बे-तहाशा सी ला-उबाली हँसी
बे-तहाशा सी ला-उबाली हँसी
छिन गई हम से वो जियाली हँसीलब खुले जिस्म मुस्कुराने लगा
फूल का खिलना था कि डाली हँसीमुस्कुराई ख़ुदा...
इक परी के साथ मौजों पर टहलता रात को – Bashir Badr
इक परी के साथ मौजों पर टहलता रात को
इक परी के साथ मौजों पर टहलता रात को
अब भी ये क़ुदरत कहाँ है आदमी की...
अगर यक़ीं नहीं आता तो आज़माए मुझे – Bashir Badr
अगर यक़ीं नहीं आता तो आज़माए मुझे
अगर यक़ीं नहीं आता तो आज़माए मुझे
वो आइना है तो फिर आइना दिखाए मुझेअजब चराग़ हूँ दिन रात...
होंटों पे मोहब्बत के फ़साने नहीं आते – Bashir Badr
होंटों पे मोहब्बत के फ़साने नहीं आते
होंटों पे मोहब्बत के फ़साने नहीं आते
साहिल पे समुंदर के ख़ज़ाने नहीं आतेपलकें भी चमक उठती हैं सोने...
अच्छा तुम्हारे शहर का दस्तूर हो गया – Bashir Badr
अच्छा तुम्हारे शहर का दस्तूर हो गया
अच्छा तुम्हारे शहर का दस्तूर हो गया
जिस को गले लगा लिया वो दूर हो गयाकाग़ज़ में दब के...
ख़ुदा हम को ऐसी ख़ुदाई न दे – Bashir Badr
ख़ुदा हम को ऐसी ख़ुदाई न दे
ख़ुदा हम को ऐसी ख़ुदाई न दे
कि अपने सिवा कुछ दिखाई न देग़ुलामी को बरकत समझने लगें
असीरों को...
परखना मत परखने में कोई अपना नहीं रहता – Bashir Badr
परखना मत परखने में कोई अपना नहीं रहता
परखना मत परखने में कोई अपना नहीं रहता
किसी भी आइने में देर तक चेहरा नहीं रहताबड़े लोगों...
मुसाफ़िर के रस्ते बदलते रहे – Bashir Badr
मुसाफ़िर के रस्ते बदलते रहे
मुसाफ़िर के रस्ते बदलते रहे
मुक़द्दर में चलना था चलते रहेमिरे रास्तों में उजाला रहा
दिए उस की आँखों में जलते रहेकोई...
आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा – Bashir Badr
आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा
आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफ़िर ने समुंदर नहीं देखाबे-वक़्त अगर...
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा – Bashir Badr
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगातुम्हें ज़रूर कोई चाहतों से देखेगा
मगर...
यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो – Bashir Badr
यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो
यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो
वो ग़ज़ल की सच्ची...
सर से पा तक वो गुलाबों का शजर लगता है – Bashir Badr
सर से पा तक वो गुलाबों का शजर लगता है
सर से पा तक वो गुलाबों का शजर लगता है
बा-वज़ू हो के भी छूते हुए...
हमारा दिल सवेरे का सुनहरा जाम हो जाए – Bashir Badr
हमारा दिल सवेरे का सुनहरा जाम हो जाए
हमारा दिल सवेरे का सुनहरा जाम हो जाए
चराग़ों की तरह आँखें जलें जब शाम हो जाएकभी तो...
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला – Bashir Badr
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिलाघरों पे नाम थे...
सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा – Bashir Badr
सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा
सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा
इतना मत चाहो उसे वो बेवफ़ा हो जाएगाहम भी दरिया हैं हमें...
कहाँ आँसुओं की ये सौग़ात होगी – Bashir Badr
कहाँ आँसुओं की ये सौग़ात होगी
कहाँ आँसुओं की ये सौग़ात होगी
नए लोग होंगे नई बात होगीमैं हर हाल में मुस्कुराता रहूँगा
तुम्हारी मोहब्बत अगर साथ...
लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में – Bashir Badr
लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में
लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में
तुम तरस नहीं खाते बस्तियाँ जलाने मेंऔर जाम टूटेंगे इस...
अभी इस तरफ़ न निगाह कर मैं ग़ज़ल की पलकें सँवार लूँ – Bashir...
अभी इस तरफ़ न निगाह कर मैं ग़ज़ल की पलकें सँवार लूँअभी इस तरफ़ न निगाह कर मैं ग़ज़ल की पलकें सँवार लूँ
मेरा लफ़्ज़...
Hamesha Der Kar Deta Hoon Main Poetry – Muneer Niazi
Hamesha Der Kar Deta Hoon Main
Hamesha der kar deta hoon main
Jaruri baat kahni ho,
Koi waada nibhana ho,
Use awaaz deni ho,
Use waapas bulana ho,
Hamesha der...
Bella Ciao Hindi Version By Ramneek, Geetika & Mayank
Hum Bharatwasi, kehte hai sun loIn naazi'o se desh bachao, aao aaoHo aaya naazi, laaya NRCBola pehchan karao warna jao jao jaoBola pehchan karao...